Bajrang Punia Olympics Tokyo 2020 चोट की वजह से 25 दिनों तक मैट पर नहीं हुई ट्रेनिंग, फिर भी कांस्य लेकर आए बजरंग पूनिया
Bajrang Punia Won Bronze Medal: बजरंग अपने शुरुआती मुकाबलों में उस तरह की लय में नहीं दिखे जिसके लिए वह जाने जाते है। कांस्य पदक के मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव के खिलाफ हालांकि उनकी वही रणनीति और आक्रामक खेल को देखने को मिला।
हाइलाइट्स
बजरंग पूनिया रूस में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए थे
25 दिनों तक मैट पर नहीं हुई बजरंग की ट्रेनिंग
स्वदेश लौटने के बाद ठीक से रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे बजरंग
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को कहा कि घुटने की चोट के कारण वह लगभग 3 हफ़्ते तक मैट (अभ्यास) से दूर रहे थे जिससे ओलिंपिक की उनकी तैयारियां प्रभावित हुई और शनिवार को कांस्य पदक के मुकाबले के लिए सहयोगी सदस्यों की सलाह के उलट वह घुटने पर पट्टी लगाए बिना आए थे।
Haryana Police Paper Leaked – HSSC Constable Exam canceled Notification
बजरंग ने तोक्यो ओलिंपिक से पहले आखिरी रैंकिंग प्रतियोगिता पोलैंड ओपन में भाग नहीं लिया था। उनका तर्क था कि उन्हें अंकों से अधिक अभ्यास की आवश्यकता थी। वह अभ्यास के लिए रूस गए, जहां एक स्थानीय टूर्नामेंट में उनका दाहिना घुटना चोटिल हो गया। अली अलीएव टूर्नामेंट में 25 जून को अंडर-23 यूरोपीय रजत पदक विजेता अबुलमाजिद कुदिएव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी।